Jul 31, 2023

कर्नलगंज:सड़क पर फर्राटा भर रहे नवयुवकों की कार चढ़ी डिवाइडर पर,तोड़ा नवनिर्मित रेलिंग,पुलिस मौके पर

 



करनैलगंज/गोण्डा - सड़क पर बेरोकटोक फर्राटा भर रहे अनियंत्रित वाहन आए दिन दुर्घटनाग्रस्त होकर खुद को तो नुकसान पहुंचाते ही हैं साथ ही साथ  किसी न किसी की जिन्दगी निकल जाते हैं। अभी हाल ही में बीते सोमवार को गोण्डा -लखनऊ हाईवे स्थित स्टेट बैंक के सामने सड़क हादसे में घायल हुए अर्जुन सिंह 60 वर्ष निवासी प्रतापपुर की जिंदगी खत्म हो गई। कुछ इसी तरह का मामला सोमवार को करनैलगंज बस स्टॉप पर तब देखने को मिला जब एक कार में बैठकर फर्राटा भर रहे कुछ नव युवकों की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर नवनिर्मित रेलिंग से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुशल बस इतना था कि अनियंत्रित कार डिवाइडर पर चढ़ गई अन्यथा बस स्टॉप जैसे भीड़ वाले  स्थान पर किसी बड़ी अनहोनी से इन्कार नहीं किया जा सकता था। दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन कार सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए,बताया जा रहा है कि कार में बैठे लोग अर्द्धनग्न अवस्था में थे। फिलहाल मामले की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर कार को बाहर निकलवाया और मामले में कार सवारों से पूछतांक्ष कर रही है। अब देखना यह है कि सड़क पर फर्राटा भरकर लोगों की जान से खिलवाड़ करने वाले ऐसे लोगो पर पुलिस क्या कार्यवाही करती है ?।

No comments: