Jul 3, 2023

गुरु पूर्णिमा के पर्व पर नाथ पंथ के मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन,हजारों ने छका प्रसाद

 





करनैलगंज/गोण्डा - सोमवार को पूरे देश में गुरूपूर्णिमा का पावन पर्व विविध आयोजनों के साथ बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। सनातन संस्कृति और गुरु शिष्य परम्परा के प्रतीक  इस पावन पर्व पर सोमवार को करनैलगंज बसस्टॉप स्थित नाथ सम्प्रदाय से जुड़े आश्रम श्री शिव गोरक्षनाथ धाम मन्दिर पर भी विशाल भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरित किया गया। गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व के अवसर पर मन्दिर स्थित गुरु प्रतिमा के साथ ही भवानीशंकर ,श्री हनुमानजी मां भगवती दुर्गा का पूजन अर्चन किया गया। इसके बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम शुरू हो हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। इस अवसर पर मन्दिर महंत योगी श्री सोमेशनाथ जी,बाल योगी श्री गणेशनाथ जी द्वारा विशेषरूप से पूजन अर्चन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्यरूप से श्रवण कुमार शुक्ला,प्रदीप कुमार गुड्डू,जिलेदार बाबा, मधई बाबा,कोतवाल तथा बसन्त गोस्वामी सहित कई भक्तों का विशेष सहयोग रहा।

No comments: