Jul 31, 2023

समीक्षा बैठक के दौरान सीएचसी अधीक्षक ने टीकाकरण एवं ई कवच पर किया विशेष फोकस

समीक्षा बैठक के दौरान सीएचसी अधीक्षक ने टीकाकरण एवं ई कवच पर किया विशेष फोकस

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसपुर में सोमवार को अधीक्षक डॉ0 लवकेश शुक्ला की अध्यक्षता में एएनएम की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।उक्त बैठक के दौरान उपस्थित समस्त एएनएम को आगामी सात अगस्त से आयोजित होने वाले सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 हेतु माइक्रो प्लानिंग करायी गयी। वहीं टीकाकरण से वंचित रह गये बच्चों की ड्यू लिस्ट बनाने हेतु सख्त निर्देश दिया गया। सीएचसी अधीक्षक ने सभी एएनएम को ई कवच पर टीकाकरण से छूटे बच्चों को आशा वीएचआईआर { ग्राम स्वास्थ्य सर्वेक्षण रजिस्टर) में फीड करने हेतु कहा गया। सभी एएनएम को टीकाकरण सत्र स्थल पर अति कुपोषित बच्चों को स्क्रीन कर शत प्रतिशत दवा देने तथा ई कवच पर विवरण अपडेट करने हेतु आदेशित किया गया। 
      इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप पाण्डेय,डब्ल्यूएचओ मॉनिटर नितेश सिंह,शैलेन्द्र सिंह,मनीष तिवारी व समस्त एएनएम उपस्थित रही।

No comments: