Jul 1, 2023

तीन भाइयों में मझला था सीआरपीएफ जवान अजय प्रताप,देश की सेवा में जुटे थे तीनो भाई

 


करनैलगंज/गोण्डा - तहसील क्षेत्र के छिटुवापुर निवासी सीआरपीएफ जवान अजय प्रताप सिंह 34 वर्ष अपने तीन भाइयों में मझला था। परिजनों ने बताया कि अजय की शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी और उनकी एक ढाई वर्षीय और तीन माह की अबोध बच्ची है। 


देश की सेवा में लगे थे तीनो भाई 


सीआरपीएफ में सेवारत रहे अजय प्रताप सिंह भाईयो में तो मझले थे लेकिन अपनी मेहनत की बदौलत उन्होंने सबसे पहले सीआरपीएफ में नौकरी हासिल कर ली। अजय के बड़े भाई अखिलेंद्र प्रताप सिंह और सबसे छोटे भाई अमित सिंह सेना में तैनात हैं। 


श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे गणमान्य,लगा रहा तांता


मातृभूमि की रक्षा में तैनात अजय प्रताप सिंह के शहीद होने खबर के बाद उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने और परिजनों को सांत्वना देने के लिए उनके छिटुवापुर स्थित पैतृक आवास पर भारी हुजूम उमड़ पड़ा। अपार दुःख की इस घड़ी में विष्णु प्रताप सिंह उर्फ तिरपन सिंह, सपा नेता सूरज सिंह,जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह,राजेश दीक्षित,संतोष कुमार सिंह,किशनू पंडित,मनोज सिंह, "बबलू" दिनेश यादव गोंडा,मंगली प्रसाद यादव,राहुल सिंह, शिवम सिंह,अमन सिंह,पुनीत सिंह सहित भारी संख्या में पहुंचकर लोगो संवेदना व्यक्त की। सीआरपीएफ जवान अजय प्रताप सिंह के शहीद होने के सूचना से कोहराम मच गया। शहीद जवान अजय प्रताप सिंह के चचेरे बड़े भाई जयचन्द्र सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम से मिली सूचना के मुताबिक अजय का पार्थिव शरीर नौ बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचने की संभावना है, उसके बाद देररात उनका शव लखनऊ से गांव पहुंचेगा और अन्तिम संस्कार कल नौ बजे होगा है।

No comments: