Jul 10, 2023

एसपी द्वारा गोद लिए गए स्कूल में सीओ ने साइबर सुरक्षा की जानकारी,पाठ्य पुस्तकों का हुआ वितरण

पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा गोद लिए गए कम्पोंजिट जूनियर हाई स्कूल में क्षेत्राधिकारी करनैलगंज ने मिशन शक्ति व साइबर अपराध के सम्बन्ध में किया जागरूक।
चांदनी फाउंडेशन के सहयोग से बच्चों को पाठ्यक्रम सामग्री किया वितरण।
 
आज दिनाकं 10.07.2023 को चाँदी फाउंडेशन ने  पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा गोद लिये गये विद्यालय कम्पोंजिट जूनियर हाई स्कूल में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया था जिसमें क्षेत्राधिकारी कर्नैलगंज नवीना शुक्ला ने प्रतिभाग कर छात्र/छात्राओं से संवाद करते हुए महिला संबंधी हेल्पलाइन नंबरों 1090, 181, 1098, 1076 व यूपी-112 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किसी प्रकार की विषम परिस्थितियों में फोन करने पर तत्काल पुलिस सहायता उपलब्ध होगी। तत्पश्चात् साइबर अपराध जैसे इन्टरनेट बैकिंग, एटीएम कार्ड/डेविड कार्ड/क्रेडित, ओलेक्स फ्राड, वालेट/यूपीआई सम्बन्धित धोखाधड़ी में सावधानियां, फेसबुक हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्राड, व्हाट्एप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइड से होने वाले फ्राड के सम्बन्ध में सावधानियां, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हास्टएप आदि सोशल साइट्स से हनी ट्रैप होने के सम्बन्ध में बचाव के तरीके एवं साइबर अपराध घटित होने पर थानों पर स्थापित साइबर हेल्प डेस्क/हेल्पलाइन नम्बर 1930/वेबसाइड पर शिकायत दर्ज के सम्बन्ध में व अपराध होने पर पुलिस किस प्रकार उनकी मदद कर सकती है, इसकी जानकारी देते हुए जागरूक किया गया तथा चांदनी फाउंडेशन के सहयोग से बच्चों को पाठ्यक्रम सामग्री वितरण कर बच्चो को प्रोत्साहित किया गया।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह

No comments: