Breaking








Jul 6, 2023

नजूल की बेशकीमती जमीन को धोखाधड़ी से बेचने का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-

पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित/प्रकाश में आए अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।
उक्त निर्देश के क्रम में थाना को0 नगर पुलिस द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 06.07.2023 को वादी नजूल निरीक्षक नगर पालिका परिषद गोंडा द्वारा पंजीकृत कराए गए मु0अ0सं0 112/2023 धारा 419,20,467,468,471 भादवि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रामबहादुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया। उक्त अभियुक्त ने अपने साथी अभियुक्तों के साथ मिलकर नजूल की सिविल लाइन मौजा छावनी सरकार स्थित बेशकीमती जमीन को मेसर्स दक्षायनी इण्टरप्राइजेज प्रा0 सुमित सिंह के नाम विक्रय कर दिया था। 

गिरफ्तार अभियुक्त-
01. रामबहादुर पुत्र सीताराम नि0 हरदोपट्टी थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा।

अभियुक्त रामबहादुर का आपराधिक इतिहास-
01. मु0अ0सं0-260/93, धारा 302,34,504,506 भादवि0 थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा।

गिरफ्तारी का स्थान-
खैरा भवानी मंदिर पड़री कृपाल ब्लाॅक गेट के सामने

गिरफ्तारकर्ता टीम-
प्र0नि0 थाना को0 नगर राकेश कुमार सिंह मय टीम।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह

No comments: