रिपोर्ट-मुन्नू सिंह
गोंडा - हरित देवीपाटन मंडल के सपने को साकार करने हेतु आज महाविद्यालय में प्रबंधक महोदय श्री करण भूषण सिंह जी द्वारा आज सार्वजनिक रूप से महाविद्यालय में प्रवेशित प्रत्येक छात्र के लिए एक पौधे को लगाने का निर्णय लिया गया। इसी क्रम में गोनार्द एजुकेशनल इंस्टीट्यूट बीरपुर कटरा के द्वारा महाविद्यालय परिसर एवं गोद लिए ग्राम सभा रंजीतपुर में वृहद स्तर पर 1100 पौधे लगाने की शुरुआत की गई यह प्रक्रिया जुलाई माह तक 1100 पौधे रोपित करने के लक्ष्य पूर्ण होने तक अनवरत चलती रहेगी । इसी क्रम में सहायक आचार्य समाजशास्त्र डॉ अरुण बहादुर सिंह एवं सहायक आचार्य गृह विज्ञान सारिका सिंह , नवल बिहारी के निर्देशन में छात्र छात्रों ने पौधा रोपण किया जिसमे ( अर्जुमा , गुलाफ़सा, मानसी , सौम्या , बब्ली , अनिल , अंकुर , अन्य ) ने सामूहिक रूप से प्रतिभाग किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सियाराम यादव ,श्री अभय सिंह ,श्री राम किशोर यादव, कौशलेंद्र एवं रंजीतपुर ग्राम प्रधान श्री राम सभा तिवारी जी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment