Breaking








Jul 14, 2023

केजीबीवी छात्राओं ने ओएमआर पर दी निपुण मूल्यांकन परीक्षा

 केजीबीवी छात्राओं ने ओएमआर पर दी निपुण मूल्यांकन परीक्षा


चित्र परिचय: कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जरवल में परीक्षा देती छात्राएं।

जरवल रोड (बहराइच) महानिदेशक स्कूल शिक्षा उ०प्र० द्वारा जारी आदेश पर शुक्रवार को जनपद बहराइच के समस्त कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) में निपुण आधारित मूल्यांकन परीक्षा (एनएटी) का आयोजन हुआ। जिसके अनुपालन में जरवल विकास खण्ड में जरवलकस्बा स्थित केजीबीवी में परीक्षा नोडल प्रभारी बीईओ जरवल संतोष कुमार सिंह ने परीक्षा केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया, श्री सिंह ने कहा कि कस्तूरबा विद्यालयों के बेहतर व सकारात्मक शैक्षिक वातावरण सृजन के उद्देश्य से छात्राओं के शैक्षिक स्तर आंकलन हेतु पहली बार ओएमआर शीट पर परीक्षा तथा सरल एप्प से मूल्यांकन की व्यवस्था शुरू की गई है।*


परीक्षा में केंद्र व्यवस्थापक एआरपी कल्पना मिश्रा, कृपा शंकर दुबे ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि एक घण्टा 30 मिनट अवधि की आयोजित इस परीक्षा में पंजीकृत 100 के सापेक्ष 78 बालिकाओं ने परीक्षा दी।  कक्षा 6 की बालिकाओं से हिंदी व गणित जबकि कक्षा 7 व 8 की बालिकाओं से विज्ञान तथा गणित के 20-20 प्रश्न पूछे गए, जिनके जवाब छात्राओं ने ओएमआर शीट पर दर्ज किए। परीक्षा समाप्ति के बाद इन ओएमआर शीट को सरल एप्प द्वारा स्कैन कर के अपलोड किया जाएगा। जिसके बाद विभाग द्वारा एक पखवाड़े के भीतर पूरे प्रदेश के कस्तूरबा विद्यालयों का परिणाम एक साथ घोषित किया जायेगा। परीक्षा सुचितापूर्ण सम्पन्न कराने को शिक्षिका प्रीती रानी, रागिनी मिश्रा, बबिता, रेनू राय, प्रतिज्ञा शुक्ला व फ़हमीदा खातून बतौर कक्ष निरीक्षक मौजूद रहीं।

No comments: