जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न मामलो में शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर जनपद के विभिन्न थानों से कुल-32 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा-151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया तथा भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया।
05 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार-
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान में जनपद गोंडा के थाना इटियाथोक पुलिस ने 02, थाना को0नगर पुलिस ने 02, थाना परसपुर पुलिस ने 01 वारंटी अभियुक्तो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया।
अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-
01. थाना उमरीबेगमगंज पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. अन्नू पुत्र दासे निवासी फेहरा उमरीबेगमगंज थाना उमरीबेगमगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 232/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
02. थाना तरबगंज पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. सियाराम पुत्र स्व0 गंगाराम निवासी रामगढ़ बनगांव थाना तरबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 251/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
03. थाना मोतीगंज पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. माता प्रसाद बरूआर पुत्र रामलक्षन बरूआर नि0 बरूआरपुरवा मौजा बेलांवा थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 224/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
04. थाना खोड़ारे पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. मुंसीलाल पुत्र जगदेव निवासी कौवागढ़ केशवनगर थाना खोडारे जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 171/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
05. थाना खोड़ारे पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. सुरेश उर्फ बड़कऊ पुत्र रामबरन निवासी ग्राम डिहवा इन्द्रापारा मौजा देवरदा थाना धानेपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 219/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह
No comments:
Post a Comment