करनैलगंज/गोंडा -विद्युत विभाग में अधिशाषी अभियंता प्रसून त्यागी समेत कई लोगो को हटाया गया है,प्रसून त्यागी को करनैलगंज से हटाकर मध्यांचल मुख्यालय लखनऊ संबद्ध किया गया है तो वहीं इसके साथ ही साथ विपिन पांडे टीजी-2 कर्नलगंज ग्रामीण से तरबगंज,रोहित गुप्ता टीजी-2 कर्नलगंज टाउन से कर्नलगंज ग्रामीण व धनंजय टीजी-2 भभुआ से कर्नलगंज टाउन स्थानांतरण किया गया है। करनैलगंज में प्रसून त्यागी की जगह अब महराजगंज में तैनात रहे अधिशाषी अभियन्ता संदीप कुमार को भेजा गया है। विभाग में हुए फेरबदल से हड़कंप मचा हुआ है, सूत्रों की माने तो अभी और कई लोग निशाने पर हैं।
Jul 5, 2023
करनैलगंज: विद्युत विभाग में अधिशाषी अभियन्ता समेत कई हटाए गए,अभी और कई निशाने पर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment