आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। थाना क्षेत्र परसपुर के रुदौली निवासी प्रवेश कुमार शुक्ला पुत्र त्रिवेनी प्रसाद शुक्ला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि शुक्रवार की रात तकरीबन साढ़े ग्यारह बजे माधवपुर कटरा बाजार निवासी चन्द्रिका प्रसाद तिवारी उर्फ मुन्ना पुत्र जगदम्मा तिवारी उसकी बहन को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले गये।पीड़ित ने कहा कि उसकी बहन को विपक्षी के साथ भगवाने में गाँव के ही निवासी मुन्ना शुक्ला, व उसकी पत्नी,जगन्नाथ शुक्ला व राजू का भरपूर सहयोग रहा है।
इस बावत प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर एक महिला समेत पांच लोंगों के विरुद्ध विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
No comments:
Post a Comment