ई.ओ. के नेतृत्व में नगर सफाई महाभियान का हुआ शुभारम्भ
संस्थान। वर्षा ऋतु में नगर की साफ-सफाई को बेहतर करना, सभी पूजा स्थलों, स्मारकों, सार्वजनिक स्थलों, पर्यटन स्थलों पर पानी की सफाई, शौचालय एवं गंदे स्थानों को स्वच्छ सुथरा कर पौध को बेहतर बनाना और नगरवासियों को स्वतंत्रता के प्रति जागरूक करना का उद्देश्य से प्रदेश के मंत्री नगर विकास एवं ऊर्जाए.के. शर्मा के आव्हान पर 14 से 21 जुलाई तक नगर में संचालित किये जा रहे नगर स्वच्छता महाभियान के प्रथम दिवस नवगंतुक न.पा.परि. भवन निर्माण विभाग की अधिकारी श्रीमती प्रमीता सिंह के नेतृत्व में स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान कॉलेज कॉलेज से गोलवाघाट की ओर साफ-सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें स्वास्थ्य उपकरण और सफाई पर्यवेक्षकों के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों द्वारा विभिन्न उपकरणों का उपयोग किया जाता है। नगर पालिका अधिकारी ने नगरवासियों से अपील की है कि इस स्वच्छता अभियान में अधिक से अधिक भागीदार अपने नगर एवं आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ-सुथरा बनाने में सक्रिय सहयोग प्रदान करें। उन्होंने सभी संबधियों से अपील की है कि महाभियान में नगरवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उन्हें स्वच्छता के लिए प्रेरित किया जाए।
No comments:
Post a Comment