Jul 31, 2023

पुलिस की गिरफ्त से फरार अभियुक्त मामले में पांच पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

 

करनैलगंज/गोण्डा - रविवार को थाना कोतवाली नगर में पुलिस अभिरक्षा में अभियुक्त के फरार होने के मामले में पांच पुलिस कर्मियों पर गाज गिरी है। मामले में अपने कर्तव्यों का भली भांति निर्वहन न करने अथवा लापरवाही से नाराज पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा में 05 पुलिसकर्मी 1. उ0नि0 मनोज कुमार सिंह 2. हेड कास्टेबल हौसला प्रसाद 3. महिला आरक्षी कृति मिश्रा 4. आरक्षी दिनेश कुमार 5. आरक्षी रोहित कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। फरार अभियुक्त को पकड़ने के लिए आठ टीमें लगाई गई हैं लेकिन करीब 24 घण्टे बीतने के बाद अभी अभियुक्त पुलिस की पकड़ से दूर है।

No comments: