आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। विकासखण्ड परसपुर के मुख्यालय पर मंगलवार को निवर्तमान खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह व वरिष्ठ लेखाकार रंजीत सिंह के स्थानान्तरण को लेकर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।विदाई समारोह के दौरान विकासखण्ड के कर्मचारियों व ग्राम प्रधानों सहित क्षेत्रीय गणमान्य जनों के द्वारा पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान के साथ विदा किया गया । इस दौरान खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह ने कहा कि परसपुर विकासखण्ड में कर्मचारियों द्वारा काफी सहयोग व सम्मान मिला यहां के ग्राम प्रधानों ब्लॉक प्रमुख व विधायक अजय सिंह द्वारा भी काफी सहयोग मिला। जिससे विकास के कार्यों को काफी गति मिली।सरकार के मंशानुरूप नए कार्यक्षेत्र पर नियुक्ति के लिए ब्लॉक कर्मियों ने ढेरों शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सहायक अधिकारी आई एस बी राकेश गुप्ता,ग्राम पंचायत सचिव अभिषेक प्रताप सिंह,वीना सिंह प्रधान पसका पिंकू सिंह,अनोद सिंह,सतीश मिश्रा,राजेश गुप्ता,सहायक तकनीकी मनरेगा पूनम शुक्ला,दीपिका गुप्ता,मनोज सिंह,आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment