Jul 31, 2023

कुत्ता व मुर्गा की लड़ाई के चलते हुये तीन घायल

कुत्ता व मुर्गा की लड़ाई के चलते हुये तीन घायल

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। थाना क्षेत्र परसपुर ग्राम पूरे लाली में दो पक्षों में कुत्ते द्वारा मुर्गे को घायल करने के विवाद को लेकर मारपीट हो गई। पीड़ित पक्ष के हजरत अली ने बताया कि उसके मुर्गे को विपक्षी के कुत्ते ने नोचकर घायल कर दिया। जिसकी शिकायत करने विपक्षी के घर गये। वहां पर विपक्षीगण उसकी बातों को न सुनकर गाली गलौज देते हुये लाठी डंडे से मारने पीटने लगे।जिसमे किताबअली व महीन, सलमान व रिजवान को काफी चोटें आयी।बीच बचाव कराने पहुँचे शमशाद
को भी जमकर मारा पीटा। हल्ला गुहार सुनकर गाँव के लोंगो ने बीच बचाव कराया,जाते जाते जान से मारने की धमकी भी दिये।पुलिस ने चोटिल व्यक्तियों का चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसपुर भेज दिया।पुलिस ने सलमान की तहरीर पर ग्राम पुरेलाली निवासी श्रीराम कश्यप, चुन्नू कश्यप व डुग्गी कश्यप के खिलाफ मारपीट की धारा 323,504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
       इस बावत प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर उसी के गाँव निवासी तीन व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच उपनिरीक्षक सुनील कुमार को सौप दी गयी है।

No comments: