जनपद बहराइच के ब्लॉक तेजवापुर के ग्राम पंचायत विराहिमडीहा में नाली न बनने से मुख्य मार्ग पर घुटनों तक जलभराव
बहराइच/ब्लाक तेजवापुर ग्राम पंचायत विराहिमडीहा में नहीं बना नाली जिससे जनता बहुत परेशान रास्ता में भरा पानी समाजसेवी डब्लू मौर्य ने बताया कई बार ग्राम प्रधान ग्राम सचिव से कहा गया नाली व रोड के लिए की जल निकासी हो जाय ग्रामीण कीचड़ में आते जाते हैं बच्चे स्कूल जाते हैं गिर पड़ते हैं कपड़े गंदे हो जाते हैं पर कोई सुनने वाला नहीं कोई काम नहीं किया गया
छोटेलालआर्य सलीम खान हरीश गुप्ता सुनीत मौर्य शकील खान जगरानी देवी नारायण आर्य अवध राम आर्य शिवचरण आर्य मेडी लाल सहदेव मौर्य अनारी देवी व ग्रामीण के लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment