Jul 14, 2023

करनैलगंज: शहीद सीआरपीएफ जवान अजय प्रताप को अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि



 करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र के छिटुवापुर गांव निवासी सीआर पीएफ जवान अजय प्रताप सिंह की श्रीनगर में हुई शहादत पर दुःख व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। शहीद अजय प्रताप सिंह के भाई व सपा के जिला सचिव जयचंद सिंह को पत्र भेजकर अखिलेश यादव ने कहा कि हर कठिन पर परस्थिति का धैर्यपूर्वक सामना करते हुए अजय प्रताप सिंह शहीद हो गए,देशभक्ति,कर्तव्यनिष्ठा और मानवता के लिए उन्हें सदैव याद किया जायेगा। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने शहीद सीआरपीएफ जवान अजय प्रताप सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

No comments: