गोण्डा - मलारी निवासी ख़ुशीराम वर्मा की मृत्यु पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शोक जताया और सपा नेता सूरज सिंह से आर्थिक सहायता भी भेजी। बताते चलें कि ख़ुशीराम एक प्राइवेट फर्म में ठेकेदार के रूप में कार्य करता था, बृहस्पतिवार को एक पोल में लगे तार के नीचे करंट लगने से मृत्यु हो गयी। परिजन ने पुलिस को तहरीर देकर पोस्टमार्टम की अपील की थी, परिजन ने बताया कि पोस्टमार्टम में करंट से मृत्यु की पुष्टि हुई है।ख़ुशीराम अपने पीछे एक पुत्र अनमोल 2 वर्ष, पत्नी एवं बूढ़े माँ बाप को छोड़ गया है। सपा नेता सूरज सिंह ने बताया कि ख़ुशीराम एक नेकदिल और बहादुर सिपाही था उसकी मृत्यु से पूरी पार्टी दुखी है। परिजन को भविष्य में हर जरूरी मदद हम सब करते रहेंगे। साथ में शिव सम्पत, विनोद श्रीवास्तव, राजेश मिश्रा, सोमनाथ तिवारी, बिक्कू सिंह, रामनिवास वर्मा, लाल साहब, सिद्धार्थ, सूरज गोस्वामी, शुभम, प्रकाश वर्मा, पिंहू वर्मा, चंद्रशेखर, शंकर, राजू आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment