आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। थाना परसपुर अन्तर्गत ग्राम चरसडी निवासी कमलेश निषाद ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि रविवार की शाम तकरीबन छः बजे मोतीपुरवा बन्धे पर विपक्षीगणो द्वारा अनायास भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुए लाठी डण्डा व धारदार हथियार से मारने पीटने लगे। पीड़ित द्वारा शोर मचाने पर विपक्षीगण जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर गुल्ले निषाद,गोपाल, सुरेश व नरायन पुत्रगण जगेश्वर निषाद के खिलाफ मारपीट की धारा 323/504/506/324 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस बावत प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर उसी के गाँव निवासी चार व्यक्तियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मामले की विवेचना उपनिरीक्षक अभिषेक पाण्डेय को सौंप दी गयी है।
No comments:
Post a Comment