आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत ग्राम शिवदीन चौबेपुर सकरौर निवासी महिला सरस्वती पत्नी रामनाथ राना ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि जमीन कब्जा व पेड़ काटने एवं आने जाने के रास्ते के विवाद को लेकर पीड़िता के घर चढ़कर आये और भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुए मुक्का थप्पड़ लात घूँसा डण्डा से मारा पीटा। हल्ला गुहार सुनकर बहू मालती बीच बचाव कराने पहुँची तो विपक्षीगण उसे भी मारने पीटने लगे तथा जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर गाँव के ही निवासी उदय तिवारी, डिब्बू तिवारी, राज तिवारी व जीतन तिवारी के खिलाफ मु0अ0सँ0 286/2023, धारा 323/504/506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस बावत इंस्पेक्टर रणविजय सिंह का कहना है कि पीड़ित महिला की तहरीर पर चार व्यक्ति के विरुद्ध मारपीट करने की विधिक धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मामले की जाँच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment