गोण्डा - शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की नब्ज टटोलने के लिये प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को सब कुछ चकाचक मिला लेकिन सीएचचसी पर डाक्टरों की कमी पर बोलने से कतराते नजर आए। बता दें कि शनिवार को गोण्डा के दौरे पर निकले प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने करनैलगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया जहां उन्हें स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था फिट मिली लेकिन सीएचसी पर लम्बे अरसे से डॉक्टरों की कमी पर वह कुछ नहीं बोले। प्रमुख सचिव ने करनैलगंज पहुंचने से पहले रास्ते में मसौलिया स्थित हेल्थ सेंटर का भी निरीक्षण किया। प्रमुख सचिव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों पर यदि मरीजों को सुविधा मिल जाय तो उन्हें सी एच सी पर न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों के स्वास्थ्य सेंट्रो को और बेहतर बनाया जाए ताकि लोगो को ज्यादा बेहतर सेवाएं मिल सकें।
No comments:
Post a Comment