आईजीआरएस सन्दर्भों केे निस्तारण में जनपद को प्रदेश में मिला दूसरा स्थान
डीएम मोनिका रानी का प्रयास लाया रंग
बहराइच । जन समस्याओं के त्वरित, गुणवत्तापरक एवं समयबद्ध निस्तारण हेतु जिलाधिकारी मोनिका रानी के प्रयासों के कारण शासन की ओर से लागू की गयी समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आई.जी.आर.एस.) अन्तर्गत माह जून 2023 में निस्तारित किये गये सन्दर्भों के आधार पर जनपद को प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। आईजीआरएस सन्दर्भों के निस्तारण में गुड परफार्मेंस के लिए डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए आहवान किया कि इस स्थिति को बनाएं रखें तथा प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त करने का संकल्प लेते हुए फरियादियों की समस्याओं का समयबद्धता के साथ निस्तारण करें।
No comments:
Post a Comment