लखनऊ - बाराबंकी में दो साधू वेशधारी बाबा सिरौलीगौस तहसील परिसर में आपस में भिड़े गए,कमरे की कब्जेदारी को लेकर दोनो लोगो में जमकर मारपीट हुई,इस दौरान दोनों बाबाओं खूब हंगामा काटा,बताया जा रहा है कि है कि एक बाबा ने दूसरे बाबा की जमकर पिटाई की। साधू वेशधारी दोनो बाबाओं को पकड़कर वकीलों ने उपजिलाधिकारी के सामने पेश किया,तहसील परिसर में हुए हंगामे से नाराज एसडीएम ने दोनों बाबाओं को पुलिस के हवाले कर दिया।
No comments:
Post a Comment