Jul 6, 2023

शांतिभंग की आशंका के मद्देनजर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही




गोंडा- पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में शांतिभंग की आशंका के मद्देनजर जनपद के विभिन्न थानों से कुल-26 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा-151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया तथा भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया।

02 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान में जनपद गोंडा के थाना कटराबाजार पुलिस ने 01 व थाना करनैलगंज पुलिस ने 01 वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया।

अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरूद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही

01. थाना कौड़िया पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही

01. मुकुलचन्द्र पुत्र रामआधार नि0 ग्राम सिसई परसिया रानी थाना कौड़िया जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 228/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

02. थाना मोतीगंज पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही

01. ओमप्रकाश सोनकर पुत्र पंचम सोनकर नि0 ग्राम मरीकबन मौजा सिहागांव थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-215/23, 02. सुनील सिंह पुत्र जंगबहादुर सिंह नि0 ग्राम बेलभरिया थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-216/23, 03. कुसुमा पत्नी स्व0 देवी प्रसाद नि0 ग्राम खखरहिया मौजा छाछपारा कानूनगो थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-217/23, 04. दीपू सोनकर पुत्र छेदन सोनकर नि0 किनकी मौजा घरवासजोत थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-218/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

03. थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही

01. मंगल पुत्र अयोध्या प्रसाद नि0 ग्राम देऊवा मौजा देवापसिया थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 360/23, 02. राजन उर्फ आनन्द कुमार पुत्र मुन्नालाल नि0 ग्राम गडरियनपुरवा मौजा गण्डाही थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 361/23, 03. शिवपूजन पुत्र सियाराम नि0 ग्राम राजगढ अमीनपुर थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-362/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

04. थाना मनकापुर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही

01. राजेन्द्र गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता नि0 ग्राम बलदन पुरवा मौजा कुडासन थाना को0 मनकापुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-393/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

No comments: