जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अतिक्रमण के खिलाफ उठाई आवाज
कैसरगंज / बहराइच।किसान पी.जी. कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.सत्यभूषण सिंह ने नगर पंचायत कैसरगंज में राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे हुए गल्ला मंडी गुथिया मोड़ पर पुलिया पर कब्जा करते हुए दुकानों का निर्माण कर लेने की शिकायत जिलाधिकारी मोनिका रानी से एक ज्ञापन देकर की है। उनका कहना है कि उक्त अतिक्रमण के कारण हल्की सी बारिश में ही उक्त लिंक मार्ग के मुहाने पर जलभराव हो जाता है और आने जाने वाले राहगीरों को असुविधा होती है।यदि यह मार्ग जल भराव से क्षतिग्रस्त हुआ तो दुर्घटनाएं भी हो सकती हैं। जनहित में उक्त अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए तथा अतिक्रमणकारी के विरुद्ध कार्यवाई की जाए।
No comments:
Post a Comment