Jul 12, 2023

परसपुर पुलिस की कामयाबी,स्कार्पियो सहित चोरों को किया गिरफ्तार

चोरी की योजना बनाते समय शतिर चोर गिरफ्तार, चोरी करने के उपकरण व 01 अदद स्कार्पियों कार बरामद-
        पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत चोरो/वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना परसपुर पुलिस ने रात्रि गस्त के दौरान अहेट पुलिया के पास से चोरी की योजना बनाते समय 01 अभियुक्त हयात उल्ला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी करने के उपकरण व 01 अदद स्कार्पियों कार को बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना परसपुर में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त-
01. हयात उल्ला पुत्र हबीब उल्ला नि0 ग्राम न्योरी थाना कटका जनपद अम्बेडकरनगर।

पंजीकृत अभियोगः-
01. मु0अ0सं0-311/23, धारा 401 भादवि थाना परसपुर जनपद गोण्डा।

बरामदगी-
01. चोरी करने के उपकरण।
02. 01 अदद स्कार्पियों कार।

गिरफ्तार कर्ता टीमः-
उ0नि0 प्रशांत गुप्ता मय टीम।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह

No comments: