Breaking





Jul 2, 2023

शहीद की शहादत पर समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर व्यक्त की संवेदना,परिजनों से फोन पर की बात

 


करनैलगंज/गोण्डा - शनिवार को श्रीनगर में शहीद हुए अजय प्रताप सिंह की शहादत पर पूरे प्रदेश में शोक व्याप्त है ,सबसे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और शहीद के परिवार के एक सदस्य को नौकरी,पचास लाख की आर्थिक मदद के साथ एक सड़क शहीद के नाम करने की घोषणा की। तो वहीं समाजवादी पार्टी द्वारा भी ट्वीट कर अजय की शहादत को स्मरण कर शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान पार्टी मुख्यालय लखनऊ से पूर्व कैबिनेट मंत्री पार्टी के कद्दावर नेता राजेंद्र चौधरी ने शहीद के भाई जयचंद्र सिंह से फोन पर बात कर परिवार को ढांढस बंधाया और हर परिस्थिति में साथ देने का आश्वासन दिया। इसी दौरान शहीद के छिटुवापुर गांव पहुंचकर सपा नेता नरेंद्र सिंह पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाबगंज,

महफ़ूज़ खान(पूर्व एमएलसी)

भवानी भीख शुक्ला प्रमुख कटरा बाजार,विजय दुबे पुत्र बैजनाथ दुबे पूर्व विधायक,धर्मेंद्र मिश्रा एडवोकेट,राजेश मिश्रा(जिला पंचायत सदस्य),मसूद आलम खान (पूर्व विधानसभा प्रत्याशी)

संजय विद्यार्थी(पूर्व विधानसभा गौरा),अरशद हुसैन(जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी)

सरफराज हुसैन सोनू 

राजू ओझा(पूर्व ब्लॉक प्रमुख हलधर ) तथा

मदन मोहन तिवारी सहित जिले व क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने   परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।

No comments: