आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। थाना परसपुर के ग्राम सेमरा बसन्तपुर निवासी राजेश पुत्र ओमप्रकाश ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि शनिवार की रात तकरीबन 10 बजे विपक्षीगण द्वारा गाली गलौज देते हुये मारा पीटा।जिसमें पीड़ित के सिर पर काफी चोटें आयी। गांव के लोंगो के पहुंचने पर विपक्षीगण जान से मारने की धमकी देते हुये चले गये।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर सेमरा बसन्तपुर निवासी रामकुमार,अशोक,सोनू व राजेन्द्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
वहीं दूसरे पक्ष के राजेन्द्र कुमार कश्यप द्वारा आरोप लगाया गया कि पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षीगण घर के सहन दरवाजे पर आकर गाली गलौज देते हुए मुक्का थप्पड़ लाठी डण्डा से मारा पीटा। बचाव कराने पहुंची भाभी सुमन पत्नी रामकुमार कश्यप को भी मारा पीटा तथा जान माल की धमकी भी दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर भीम कश्यप, इंद्रजीत कश्यप व ठाकुर माताप्रसाद कश्यप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस बावत प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर सात लोंगों के विरुद्ध मारपीट की विधिक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जाँच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment