Jul 8, 2023

आपत्तिजनक स्थिति में प्रेमी-प्रेमिका को देखकर आग बबूला हुए परिजन, युवक को बांके से काट डाला

आपत्तिजनक स्थिति में प्रेमी-प्रेमिका को देखकर आग बबूला हुए परिजन, युवक को बांके से काट डाला


बहराइच-युवक का अपने ही गांव की एक विवाहित महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया और युवक को मौत के घाट उतार दिया। महिला भी घायल हुई है।प्रेमिका से मिलने गए एक युवक की उसके घर में बांके से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि महिला के परिजनों ने युवक को आपत्तिजनक हालत में उसके साथ देख लिया था। महिला के पति और परिजनों पर हत्या का आरोप है।पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया है। इस हमले में महिला को भी गंभीर चोट लगी है जिसको मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बहराइच कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ककरा नेवादा गांव में देर रात्रि प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या कर दी गई और प्रेमिका गंभीर रूप से घायल है। जिसको अस्पताल भेज दिया गया है।


No comments: