थाना रूपईडीहा में 80 शीशी नेपाली कर्णाली सौफी शराब के साथ 02 अभियुक्ता गिरफ्तार
बहराइच / रूपईडीहा -–पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम व अवैध शराब बनाने व बेचने व तस्करी करने वालो के विरुद्ध चलाये अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डा0 पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डेय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 14.07.2023 को वरि0 उ0नि0 रुदल बहादुर सिंह मय हमराह पुलिस बल मय एसएसबी बल के साथ देखभाल क्षेत्र व अवैध शराब बेचने व बनाने व तस्करी करने वालो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे स्तम्भ संख्या 651/4 के पास से समय 12:45 बजे अभियुक्ता 01.राजकुमारी पत्नी बृजेश वर्मा सा0 मकनपुर थाना रुपईडीहा बहराइच, 02.सुनीता पत्नी रमेश शर्मा सा0 लक्ष्मनपुर सलारपुर थाना रुपईडीहा बहराइच के कब्जे से 40-40 शीशी नेपाली कर्णाली सौफी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 218/2023 धारा 60/63 उत्तर प्रदेश शुल्क आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
No comments:
Post a Comment