गोण्डा। आज दिनांक 07.07.2023 को शासन द्वारा चलाए जा रहे 35 करोड वृक्षारोपण महा अभियान-2023 के तहत जनपद गोण्डा में पौध बरात रैली का अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज ने हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे एवं वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे। रैली का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज द्वारा किया गया। रैली के माध्यम से लोगो को पेड़ पौधे के प्रति जन जागरूक किया गया साथ ही बताया गया कि पेड़ पौधे हमारे जीवन में बहुत महत्व है बिना पेड़ पौधे के जीवन असम्भव है। इसलिए हम सभी लोगो को पेड़ो को सुरक्षित एवं संरक्षित रखना चाहिए। रैली में शामिल सभी बच्चों को एक एक पेड़ दिया गया और उन्हे बताया गया कि इसे जाकर घर में लगाये और इनका देखरेख करे। इसके साथ आसपास के लोगो को भी पेड़ पौधे के प्रति जागरूक करें।
रैली में स्कूली बच्चे, एन0सी0सी0 कैडेट, स्काउट गाइट, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्रीय वनाधिकारी गोण्डा व अन्य अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह
No comments:
Post a Comment