Jul 11, 2023

नवागंतुक उप जिलाधिकारी ने किया पदभार ग्रहण 2019 पीसीएस बैच के अधिकारी है पंकज दीक्षित

 नवागंतुक उप जिलाधिकारी ने किया पदभार ग्रहण


2019 पीसीएस बैच के अधिकारी है पंकज दीक्षित



कैसरगंज से पूर्व गोरखपुर में एसडीएम के पद पर तैनात रहे।

कैसरगंज (बहराइच) जिलाधिकारी मोनिका रानी ने प्रशासनिक आधार पर जनहित में फेरबदल के चलते गोरखपुर मे पीसीएस अधिकारी पंकज दीक्षित को स्थानांतरित करके कैसरगंज के उप जिलाधिकारी पद पर नियुक्त किया है ।

         उप जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने तहसील पहुंचकर पदभार ग्रहण किया और अपने मातहतों से रूबरू होकर तहसील में भ्रमण करके हर पटल का निरीक्षण किया।  पंकज दीक्षित 2019  बैच के पीसीएस अधिकारी हैं, और इससे पहले गोरखपुर में एसडीएम के पद पर तैनात रहे हैं। पंकज दीक्षित को उनकी उच्च शिक्षा और प्रशासनिक क्षमता के लिए पहचाना जाता है। पंकज दीक्षित के आगमन से कैसरगंज तहसील के लोग उम्मीद कर रहे हैं कि उनके द्वारा तहसील के विकास, सुविधाओं की बढ़ोतरी की दृष्टि से अधिक महत्वपूर्ण कार्य किया जाएगा। उन्होंने तहसीलदार अजय यादव से क्षेत्र के सीमा के बारे में जानकारी हासिल की । कई पीड़ित उनसे मिलने आए, उन्होंने उनसे मिलकर उनकी समस्याओं का न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।

No comments: