बहराइच फर्जी दस्तावेजों के साथ 12 बाइक बरामद, शातिर चोर गिरफ्तार.
संदेह के घेरे में ARTO प्रशाशन के कर्मचारी पुलिस ने शुरू की जांच.
बहराइच -बहराइच के दरगाह थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है दरगाह थाने की पुलिस ने चोरी की 12 मोटरसाइकिलो व फर्जी दस्तावेजों के साथ एक शातिर चोर को नूरुद्दीन चक से गिरफ्तार किया है. यह चोरी की गाड़ियों का नंबर बदलकर उन्हें बेचने का कार्य करता था. जिसके पास से 12 मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं. एकदम असली दिखने वाले गाड़ियों के कागज और कागज पर यह आरटीओ बहराइच राजीव की सिग्नेचर व मोहर लगाकर उन्हें लगी हुई है. सूत्रों के मुताबिक फर्जी दस्तावेज बनाकर गाड़ियों को बेचे जाने का गोरख धंधा करने वाले इस करामुद्दीन उर्फ भूरे की सक्रियता आरटीओ ऑफिस के पास रहती थी जिसको लेकर पुलिस ने जांच शुरू की है पुलिस का कहना है कि यदि कोई दोषी पाया गया उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी गिरफ्तार अभियुक्त का नाम करामुद्दीन उर्फ बुरे हैं. पुलिस द्वारा अभियुक्त पर धारा 41, 411, 413, 419, 420, 467, 468, व 471 के तहत एफ आई आर दर्ज की गई है. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है इसमें कई बड़े खुलासे होने की भी संभावनाएं जताई जा रही हैं.
No comments:
Post a Comment