गोण्डा - पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस आपातकालीन सेवा यूपी -112 में सेवा हेतु 37 आरक्षी/मुख्य आरक्षी कर्मियों का 18 दिवसीय फ्रेशर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया,बीते कार्यक्रम 12 जून 2023 से प्रारम्भ होकर 03 जुलाई 2023 तक चला जिसमें 37 प्रशिक्षु कर्मियो को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षु कर्मियो को संचार तथा बातचीत कौशल, विवाद प्रबंधन, तकनीकी पक्ष-एमडीटी कार्य प्रणाली, बच्चों से सम्बन्धित मुद्दे, महिला एवं वरिष्ठ नागरिकों से सम्बन्धित मुद्दे, तनाव अभिप्रेरणा, स्वास्थ्य और जीवन शैली, पुलिस कार्य कौशल, फायर सैफ्टी, तलाशी आदि से सम्बन्धित विस्तृत रूप से जानकारियां दी गयीं। सोमवार को प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी यूपी 112, गोंडा द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले समस्त आरक्षी/मुख्य आरक्षी को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। दी गई जानकारी के मुताबिक पुलिस विभाग के 37 पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित कर यूपी 112 की सेवा में तैनात किया गया । इस मौके पर यूपी 112 के प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह सहित बिभागीय लोग मौजूद रहे।
Jul 3, 2023
37 पुलिसकर्मियों को यूपी 112 की सेवा हेतु किया गया प्रशिक्षित,दिया गया प्रमाण पत्र
गोण्डा - पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस आपातकालीन सेवा यूपी -112 में सेवा हेतु 37 आरक्षी/मुख्य आरक्षी कर्मियों का 18 दिवसीय फ्रेशर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया,बीते कार्यक्रम 12 जून 2023 से प्रारम्भ होकर 03 जुलाई 2023 तक चला जिसमें 37 प्रशिक्षु कर्मियो को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षु कर्मियो को संचार तथा बातचीत कौशल, विवाद प्रबंधन, तकनीकी पक्ष-एमडीटी कार्य प्रणाली, बच्चों से सम्बन्धित मुद्दे, महिला एवं वरिष्ठ नागरिकों से सम्बन्धित मुद्दे, तनाव अभिप्रेरणा, स्वास्थ्य और जीवन शैली, पुलिस कार्य कौशल, फायर सैफ्टी, तलाशी आदि से सम्बन्धित विस्तृत रूप से जानकारियां दी गयीं। सोमवार को प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी यूपी 112, गोंडा द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले समस्त आरक्षी/मुख्य आरक्षी को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। दी गई जानकारी के मुताबिक पुलिस विभाग के 37 पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित कर यूपी 112 की सेवा में तैनात किया गया । इस मौके पर यूपी 112 के प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह सहित बिभागीय लोग मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment