Jul 1, 2023

चोरी की 04 अदद पम्पिंग सेट इंजन के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार-

पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।
उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के पर्यवेक्षण में  थाना परसपुर गोण्डा पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर चोरी करने के 04 आरोपी अभियुक्तगण 01.अभिषेक सिंह 02. संदीप गौतम 03. विजय यादव व 04. हारून कबाड़ी को गिरफ्तार उनके कब्जे से टाटा 407 वाहन पर लदी हुई चोरी की 04 अदद पम्पिंग सेट बरामद की गई। जिसके सम्बन्ध में थाना परसपुर में अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। तथा टाटा 407 गाड़ी को 207 एमबी एक्ट तहत सीज किया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्तगण -
01. अभिषेक सिंह पुत्र रामकुमार सिंह निवासी ग्राम समगरा थाना को0देहात जनपद बलरामपुर
02. संदीप गौतम पुत्र गोरखनाथ निवासी विनहौनी थाना को0नगर बलरामपुर
03. विजय यादव पुत्र माखन लाल यादव निवासी खजुरीया थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर
04. हारुन कबाड़ी पुत्र जिलानी निवासी ग्राम भैरमपुर थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा। 

पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0- 285/3023, धारा 41,411,413 भादवि0 थाना कोतवाली नगर, जनपद गोण्डा।

बरामदगी-
01. 04 अदद पम्पिंग सेट इंजन बरामद
02. 01 अदद टाटा वाहन पंजीकरण न0 UP46 6036

गिरफ्तारकर्ता टीम-
01. प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह मय टीम थाना परसपुर गोण्डा।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह

No comments: