पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल द्वारा पुलिस अधीक्षक गोण्डा का चार्जभार ग्रहण करने के उपरान्त अपराध एवं अपराधियों व वाहन चोरी/लूट में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये थे।
उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री शिवराज के पर्यवेक्षण थाना को0तरबगंज पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर चोरी करने के आरोपी अभियुक्त 01. लल्लू मिश्रा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 02 अदद टुल्लू पम्प व 01 अदद दो पुल्ली सहित चक्का बरामद की गई। जिसके सम्बन्ध में थाना को0तरबगंज में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 तरबगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त-
01. लल्लू मिश्रा उर्फ अरविन्द मिश्रा पुत्र स्व0 राममूरत मिश्रा निवासी ग्राम चन्दनतारा किन्धौरा थाना तरबगंज जनपद गोण्डा
अनावरित अभियोग—
01. मु0अ0सं0 249/2023 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना को0देहात जनपद गोण्डा।
बरामदगी-
01. 02 अदद टुल्लू पम्प
02. आरामशीन का 02 अदद पुल्ली सहित चक्का बरामद।
गिरफ्तारकर्ता टीम-
01. उ0नि0 सोमप्रताप सिंह मय टीम ।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह
No comments:
Post a Comment