Jun 11, 2023

प्रधान और सेक्रेट्री के उपर मुकदमा हुआ दर्ज


लखनऊ - मामला प्रदेश के जनपद सुल्तानपुर का है जहां पूर्व प्रधान संजय कुमार दूबे और सेक्रेटरी राम सुन्दर गुप्ता के खिलाफ कुड़वार थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है असल में गबन के अभियोग का दर्ज ये मुकदमा सहायक विकास अधिकारी कुड़वार संतोष कुमार के तहरीर पर हुआ है। जानकारी के मुताबिक मामला कुड़वार के प्रतापपुर गांव के पंचायत भवन निर्माण हुए बिना ही 3 लाख 85 हजार रुपए की धनराशि फर्जी ढंग से निकाले जाने का है।

No comments: