Jun 30, 2023

युवक से प्यार के चलते दो बच्चों की मां ने पति का काटा गला

लखनऊ - मामला प्रदेश के जनपद कन्नौज अंतर्गत तिर्वा कोतवाली के धरमंगद पूर्वा का है जहां दो बच्चों की मां ने प्यार के चलते अपने प्रेमी के साथ मिलकर आरी से अपने पति का गला काट दिया। आरोपी महिला से पुलिस द्वारा सख्ती से पूंछे जाने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने मामले में दोनो आरोपियों को पकड़ कर जेल भेज दिया। इस सब मामले के बीच मृत पति और आरोपी पत्नी के दोनो बच्चें बेहाल है।



No comments: