Jun 20, 2023

करनैलगंज: फतेहपुर कोटहना में दबंगों की पिटाई से घायल हुआ युवक, गोण्डा रेफर

 

करनैलगंज/ गोण्डा - कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम फतेहपुर कोटहना में खेत चाराने से मना करने पर हंसिया व लाठी डंडे से मारकर घायल कर दिया ,मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली में दर्ज मुकदमे में पीड़ित प्रदीप सिंह पुत्र हरिनाथ सिंह द्वारा बताया गया कि मंगलवार को सुबह करीब साढ़े सात बजे वह झिगही माझा स्थित अपने खेत को गया था जहां रामचन्द्र पुत्र झडूले की भैस उसके खेत में चर रही थी मना करने पर विपक्षी रामचन्द्र पुत्र झडूले,धोबई पुत्र झडूले, धमेन्द पुत्र रामचन्द तथा रानी पत्नी रामचन्द्र निवासी फतेहपुर कोटहाना ने मुझे घेरकर लाठी डंडा हसिया से मारा पीटा तथा जान से मारने की नियत से सिर पर हंसिया मारकर घायल कर दिया जिससे उसके शरीर में काफी चोटें आई हैं। पीड़ित प्रदीप ने  विपक्षियों पर गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी से डाक्टर ने प्रदीप को बेहतर इलाज व शारीरिक जांच हेतु गोण्डा रेफर कर दिया है।

No comments: