आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत ग्राम सरैयां पटखन पुरवा निवासी विजय कुमार पाण्डेय पुत्र राजकुमार पाण्डेय ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि 18जून की शाम तकरीबन 04 बजे विपक्षीगण दीवार गिरने के विवाद को लेकर घर मे घुसकर मेरी पत्नी राजलक्ष्मी को गाली गुप्ता देते हुए धारदार हथियार से हमला कर दिया,जिसमे उसे काफी चोटें आयी।हल्ला गुहार सुनकर आस पास के लोंगों ने पहुंचकर बीच बचाव कराया,जिस पर विपक्षीगण जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये।चोटिल राजलक्ष्मी को आनन फानन में परिजनों ने सीएचसी परसपुर में भर्ती कराया जहाँ पर उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पटखन पुरवा सरैयां निवासी सचित्तानन्द पुत्र विन्देश्वरी प्रसाद,हरीश पुत्र सचित्तानन्द, यशोदा पत्नी सचित्तानन्द एवं विन्देश्वरी प्रसाद पुत्र जगदीश प्रसाद के खिलाफ मारपीट की धारा 323/504/506/324/452 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस बावत प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर एक महिला समेत चार नामजद के विरुद्ध विधिक धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मामले की जाँच शुरू कर दी गयी है।
No comments:
Post a Comment