लखनऊ - प्रदेश के बरेली जिले से छात्रा का अपहरण कर तीन दोस्तों ने बारी-बारी से किया मुंह काला किया और फिर पांच सौ रुपये देकर उसे छोड़ दिया । मामले में आरोपी शाह आलम, इरफान और नदीम कुरैशी की पुलिस तलाश कर रही है।आरोप है कि शाह आलम पहले छात्रा को बहलाकर उत्तराखंड के काशीपुर शहर ले गया, वहां उसने किराये के कमरे में छात्रा से दुष्कर्म किया और इसके बाद वहां इरफान पहुंच गया और फिर उसने छात्रा के साथ दरिंदगी की,इतना ही नहीं इरफान ने अगले दिन छात्रा को नोएडा ले जाकर अपने दोस्त नदीम कुरैशी के हवाले कर दिया, नदीम ने भी छात्रा से होटल में दरिंदगी की इसके बाद नदीम ने छात्रा को 500 रुपये देकर काशीपुर की ट्रेन में बैठा दिया। काशीपुर पहुंचकर छात्रा ने पुलिस को पूरे मामले को जानकारी देकर आप बीती बताई। अब पुलिस तीनो की तलाश कर रही है।
Jun 12, 2023
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment