Jun 16, 2023

लूलू माल में हुआ मैंगो फेस्टिवल का आयोजन

 
लखनऊ - खबर यूपी के राजधानी लखनऊ से है जहां लूलू माल में मैंगो फेस्टिवल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का सुभारंभ मेयर सुषमा खर्कवाल ने किया है। जानकारी के मुताबिक आयोजित इस मैंगो फेस्टिवल में 50 तरीको से अधिक वैरायटी के आम मंगवाए गए हैं जिसमे से करीब 15 वैरायटी के आम थाईलैंड से मंगवाए गए हैं।

No comments: