करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय कोतवाली में दो लोगो के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज हुआ है,मामले की पुलिस विवेचना कर रही है। दर्ज मुकदमे के मुताबिक क्षेत्र काशीपुर निवासी बलवंत कुमार द्वारा पुलिस से की गई शिकायत में कहा गया है कि प्रार्थी के नाम गाटा संख्या 462/1.027 हे0 स्थित ग्राम काशीपुर में दर्ज कागजात हैं काबिज दखिल हैं प्रार्थी के उपरोक्त भूमि में प्रार्थी द्वारा बोई हुई गेहूं फसल लगी हैं विपक्षी श्रीमती पुष्पा मिश्रा पत्नी साहबसरन निवासी ग्राम चन्द्रभानपुर द्वारा उपरोक्त गाटे का फर्जी खसरा जालसाजी करके अपने नाम का बनवाकर प्रार्थी के उक्त खेत में बोई हुई गेहूं की फसल को हड़पने की नियत से उसी के आधार पर अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर प्रार्थी की फसल को नष्ट करने की जिम्मेदार हैं। उक्त फर्जी खसरे की जानकारी होने पर प्रार्थी द्वारा उपजिलाधिकारी महोदय कर्नलगंज से शिकायत किया तो उनके द्वारा करवाई व जाँच से यह स्पष्ट हुआ कि खसरा लेखपाल/रजिस्टार कानूनगो द्वारा नहीं बनाया गया है जो साथ में सलंग्न हैं। बलवंत द्वारा पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में यह भी कहा गया है कि पूर्व में भी प्रार्थी द्वारा उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया गया था जिसमें तहसीलदार करनैलगंज ने आपको प्रथम सूचना रिपोर्ट FIR दर्ज करने हेतु निर्देशित किया था, उक्त सारे फ्राड षड्यंत्र व जालसाजी का कार्य गणेश प्रसाद पुत्र जगप्रसाद व विपक्षनी पुष्पा मिश्रा पत्नी साहब सरन कथित पुत्री रामप्रसाद निवासी ग्राम चन्द्रभानपुर कूटरचित व फर्जी खसरा का उपयोग कर जालसाजी का कार्य किया है। इतना ही नहीं पीड़ित ने विपक्षियों पर मामले में फंसाने और धमकी देने का भी आरोप लगाया है। उक्त शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
Jun 3, 2023
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment