एनकाउन्टर स्पेशलिस्ट सीओ कैसरगंज और थाना कैसरगंज के प्रभारी निरीक्षक व गोल्ड मेडलिस्ट राजनाथ सिंह का जलवा निरंतर कायम।
उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच के थाना केसरगंज आईजीआरएस में प्रदेश के नंबर वन घोषित
कैसरगंज पुलिस की मेहनत लाई रंग थाना कैसरगंज का दबदबा बरकरारथाना केसरगंज को प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त हुआ
बहराइच -कोतवाली कैसरगंज के प्रभारी निरीक्षक व गोल्ड मेडलिस्ट राजनाथ सिंह व उनकी पूरी टीम ने बढ़ाया मान और सम्मान प्रदेश में आइजीआरएस में नंबर वन उत्कृष्ट कार्य प्रणाली के चलते थाना कैसरगंज नम्बर वन पर सफल हुआ है। प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह जहाँ भी जाते है वहाँ काम के बलबुते दबदबा कायम कर लेते है और आपको बताते चले की राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के डीजीपी महोदय द्वारा सिल्वर व गोल्ड प्रशंसा चिन्ह प्रदान किया गया है।कैसरगंज सर्किल के सीओ कमलेश सिंह का विगत 07 माह से लगातार पब्लिक अप्रूबल रेटिंग व आइजीआरएस में अपने सर्किल में दबदबा कायम है। इस बार आइजीआरएस में प्रदेश में कैसरगंज को पहला स्थान प्राप्त हुआ है कैसरगंज सर्किल के थानों में कैसरगंज कोतवाली ने प्रदेश में टॉप 1 में अपना कब्जा बरकरार रखा है। प्रभारी निरीक्षक कैसरगंज राजनाथ सिंह व उनकी पुरी टीम के उत्कृष्ट कार्यप्रणाली से जनता में विश्वास बढ़ा है और पीड़ितों को न्याय मिल रहा
No comments:
Post a Comment