Jun 19, 2023

अमित शाह ने कहा मनमोहन सरकार में आतंकी काट ले जाते थे सैनिकों के सर

 


लखनऊ - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मनहोमन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इनकी सरकार में आतंकी काट ले जाया करते थे सैनिकों के सर और अब हमारी सरकार ने पाकिस्तान में घुस कर आतंकियों के परखच्चे उड़ने का किया है काम।

No comments: