गोण्डा - बिहार में टोल प्लाजा पर नौकरी करने वाले बलवंत की पिटाई के बाद मौत मामले में परिजनों के साथ ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। बता दें कि रविवार को बलवंत का शव उसके मनकापुर गांव पहुंचने पर आक्रोशित लोगों ने शव रखकर स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की थी। सूचना पर पहुंची क्षेत्राधिकारी नबीना शुक्ला ने कार्यवाही का भरोसा दिलाकर शव को पीएम हेतु भेजवाया दिया था। पीएम के बाद मृतक बलवंत का शव गांव पहुंचते ही वहां का माहौल एक बार फिर करुणा क्रंदन से भर गया,मौके पर मचे कोहराम के बीच ही एफआईआर की आवाज उठने लगी और नाराज ग्रामीणों ने परिजनों के साथ कटरा बाजार थाने की तरफ कूंच कर दिया। थाने के बाहर मुख्य मार्ग पर शव रखकर लोग प्रदर्शन करने लगे। फिलहाल मौके पर कई थानों की पुलिस के साथ ही सीओ ने पहुंचकर स्थिति संभाली।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment