सरकार की छवि खराब करने में जुटा है विद्युत विभाग-विवेक सिंह
उन्होंने बताया कि जन समस्या को लेकर क्षेत्रवासी सोमवार को करनैलगंज पावर हॉउस पर धरना देंगे। जब तक भंभूआ की लाइट की स्थिति में सुधर नही होगा,तब तक जनता चुप नहीं बैठेगी। उन्होंने जिम्मेदारों की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा करते हुए कहा कि 24घण्टे में सिर्फ दो घंटा बिजली मिलती है,जिम्मेदार अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं इतना ही नहीं भभुआ पावर हॉउस का फ़ोन हमेशा बंद रहता है,और एक्सईएन प्रसून त्यागी कभी ऑफिस से बाहर नहीं निकलते उनको मैंने शिकायती पत्र देकर भभुआ पावर हॉउस की पूरी समस्या से अवगत कराया लेकिन उस पत्र को कूड़ेदान में फेक दिया गया।
No comments:
Post a Comment