Jun 15, 2023

करनैलगंज:जिले में दूसरा स्थान लाने वाले छात्र को सांसद ने किया सम्मानित

 

करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र के हलधरमऊ ब्लाक अन्तर्गत कुवंरपुर अमरहा गांव निवासी संदीप गोस्वामी ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिले में दूसरा स्थान लाने के बाद सांसद कीर्तिवर्धन सिंह के हाथों सम्मानित होकर परिजनों,गुरुजनों के साथ ही पूरे जिले को गौरवान्वित करने का काम किया है। कुंवरपुर अमरहा गांव में राजेश गोस्वामी के घर जन्म लेकर क्षेत्र के चित्रगुप्त इन्टर कालेज के छात्र रहे संदीप ने ग्रामीण अंचल मे और सामान्य व्यवस्था में कठिन परिश्रम की बदौलत 95 प्रतिशत अंक हासिल कर पढ़ाई करने वाले अन्य छात्रों को एक सकारात्मक संदेश दिया है। जिले में आयोजित सम्मान समारोह में संदीप गोस्वामी को गोण्डा सांसद कीर्ति वर्धन सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। इस कामयाबी पर उन्हें लोगो द्वारा शुभकामना दी जा रही है।

No comments: