Jun 11, 2023

दुष्कर्म की कोशिश करने के आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज



गोण्डा - थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली लड़की के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश में धानेपुर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। थाना अध्यक्ष ब्रह्मानन्द ने जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों द्वारा दी गयी तहरीर में बताया गया है कि आरोपी रामसरन दुष्कर्म करने की नीयत से उसके लड़की को गन्ने के खेत में खींच ले गया, जिसका विरोध करते हुए लड़की चीखी चिल्लाई तो आरोपी भाग खड़ा हुआ। पीड़ित पिता की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले में कार्रवाई प्रचलित है।
इसी के साथ पुलिस ने हल्के मामलों में शान्ति भंग की कार्रवाई करते हुए धानेपुर पुलिस ने जगदम्बा प्रसाद, रामावती,विष्णु कुमार,सावित्री देवी को चालान भेजा है।

No comments: