Jun 30, 2023

कर्नलगंज:एमएलसी के बेटे व भतीजे पर लेखपाल का गंभीर आरोप,वीडियो वायरल

 



करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील में तैनात एक लेखपाल द्वारा एक वीडियो वायरल कर जिले के एक बड़े राजनीतिक परिवार पर बड़ा गंभीर आरोप लगाया गया है,वायरल वीडियो में लेखपाल द्वारा कहा जा रहा है कि वह रिटायर्ड सैनिक है, जो वर्तमान में करनैलगंज तहसील में लेखपाल के पद पर तैनात है,वायरल वीडियो में आरोप लगाते हुए कहा जा रहा है कि बीते बकरीद पर्व पर कटरा बाजार थाने में पीस कमेटी की मीटिंग से लौटने के बाद पूर्व एमएलसी महफूज खां के बेटे द्वारा उन्हें बदनाम करने के लिए फर्जी आरोप लगाकर गांव के पास मारा पीटा गया ,अभद्रता की गई और अब उनके भतीजे द्वारा फोन पर धमकी दी जा रही है। जिसका आडियो भी वायरल किया गया है। वायरल वीडियो में पीड़ित लेखपाल द्वारा आरोपियों के परिवार के अपराधिक पृष्ठभूमि की याद दिलाते हुए कहा जा रहा है कि इनके परिवार के लोगो द्वारा कुछ वर्षो पहले उतरौला के एसडीएम का अपहरण कर लिया गया था,इतना ही नहीं और कई गंभीर आरोप वायरल वीडियो में सुना जा सकता है। पीड़ित ने बताया कि कि मामले की सूचना उसने अधिकारियों को दी है। फिलहाल यह पूंछने पर कि क्या उन्होंने इसकी कोई लिखित शिकायत की है तो पीड़ित लेखपाल फैयाज खान ने बताया कि अभी फोन पर अधिकारियों को सूचित किया है जल्द ही लिखित शिकायत की जायेगी। मामले में जब एसडीएम से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन उठने के कारण उनसे बात नहीं हो सकी।

No comments: